Thursday, December 1, 2016

कलयुग के बटुकधर राजा

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीयों को आप मानो या ना मानो पर कलयुग को तो मानोगे न ! तो बात करते हैं कलयुग की । चारो युग मे कलयुग का अर्थ क्या होता है यह कोई शास्त्री बता सकता है लेकिन हमारा तो दिमाग यही कहता है कि कल का मतलब मशीन और युग का अर्थ जमाना .. यानि मशीनों का जमाना . हर जगह मशीनें कार्य करने लगें अपने पुर्जों के साथ तो समझ लिजिये कलयुग चल रहा है । अब कलयुग है तो जाहिर सी बात है पैसा भी होगा और जहां पैसा होगा वहां धन संपत्ति होगी और जब यह सब होगा तो लडाई तो होनी ही है न ! अब कलयुग के कई लक्षण जिसमे पुत्र कपूत होंगे माता कुमाता होगी परिवार भी एकता से अनेकता मे बंटेंगे धन प्रमुख होगा वगैरह वगैरह .... तो  .. तो यहां से शुरू होती है बात राजा बटुकधर की । बटुक होता है एक पीतल या कांसे का  बना बर्तन जिसे आज  बटलोई कहते हैं ।  बुजुर्गों से आप सबने भी सुने होगे कि एक दिन ऐसा आएगा जब आदमी के पास ढेरों पैसे होंगे सोना होगा लेकिन खाने को एक दाना नही होगा पीने को पानी नही होगा । तो समझिये कि वह समय आ रहा है । राजा कलि के अवतार युगपुरूष श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो विमुद्रिकरण किये है वह उसी दिशा मे आगे बढने की पहली सीढी है । 
                                                              आपके खाते मे लाखों रूपये होंगे पर उसे आप निकाल नही पाएंगे , घर मे सोना होगा लेकिन उससे आप कुछ खरीद नही सकेंगे ऐसे समय वह व्यक्ति जिसके पास एक बटलोई अनाज का भरा होगा वही बटुकधर राजा कहलाएगा । यह कटु सत्य है कि हम लोग आज अनाज की कीमत केवल धन से आंकते है जबकि वास्तविकता यह होती है कि वह अनाज धरती मैय्या की कोख से उत्पन्न होता है जिसमे किसान की मेहनत होती है । किसी की मेहनत और धरती माता के वरदान से मिले अनाज को हम लोग पैसों से खरीद तो लेते है लेकिन क्या उस अनाज का सम्मान करते हैं ? हमे याद है बचपन मे पिताजी या अन्य बुजुर्ग जरा सा चांवल का या गेहूँ का दाना गिरने पर कभी भी झाडु से नही उठवाते थे ... उसे गमछे से समेटते थे या फिर बच्चो को बैठा कर एक एक दाना चुनवाते थे जबकि आज .. हम इतने आधुनिक हो चूके है कि गिरे हुए अनाज को सीधे झाडू मारकर कचरे के साथ बाहर डाल देते हैं , बचे हुए बासी भोजन को यूँ ही फेंक देते है । 
                                                                   याद रखिये परमात्मा नें हर किसी के हिस्से का  अनाज तय कर रखा है कि किसे कितना मिलेगा । आप आजमा कर देखियेगा कि जिस दिन भी आप अनाज को बर्बाद करते हैं उसी हफ्ते या एक दो दिन के बाद ही आपकी तबियत बिगडती है या कुच ऐसी परिस्थिति बनती है कि आपुको भोजन नही मिलता या आप भोजन नही कर पाते हैं । मोदी जी जो भी कर रहे हैं वह नियति के अनुसार हो रहा है लेकिन हमे और आपको भी बदलना होगा । अनाज का सम्मान करना सिखिये और स्वयं को भी बटुकधर राजा के रूप मे विकसित करने का प्रयास किजिये अन्यथा आप चाहे जितने अमीर हो , केवल एक बार उन अमीरों के बारे मे सोच लिजियेगा जो केदार आपदा के समय पूरे खानदान के साथ लापता हो गए हैं । केदार ने भी बताये थे कि आपके पास पैसा तो है लेकिन उससे आप अनाज नही खरीद सकते , सोने के जेवर से लदे और बटुवे मे हजारों रूपये होने के बाद भी आप अपने ऊपर गिरी उस टनो वजनी मिट्टी को नही हटवा सकते जिसके नीचे दब कर आपकी मृत्यु निश्चित है । इसलिये....... नास्त्रेदमस के अनुसार युग पुरूष मोदी जी के कहे अनुसार स्वयं को ढालो वही हमें बचाएंगे और सुरक्षित रखेंगे क्योकि हर लडाई मे जीत अंततः धर्म और सत्य की ही होती है ।

Thursday, November 3, 2016

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत और भारत में आपातकाल ।

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीयों सहित दुसरी किसी भी भविष्यवाणी मे किसी देश की सशक्त महिला की बात नही कही गई है , इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अमेरिका के भावी राष्ट्रपति ट्रम्प ही होंगे । भविष्यवाणीयों मे जिस तरह से उग्रवाद के खिलाफ कडी कार्यवाही और मजबूत इच्छाशक्ति चाहिए उसके लिए राषट्रवादी या फिर सनकी व्यक्ति होना आवश्यक है । इस समय हम साफ कह सकते है कि ट्रम्प वह सनकी शक्तिशाली राष्ट्रनेता हो सकते है जो पूरी कठोरता के साथ आतंकवादियों के सफाए मे लग जाएगा और पहली बार किसी युद्ध मे रूस और अमेरिका एक साथ सहमति करके तीसरे विश्वयुद्ध की लडाई लडेंगे । 
                                                        अब आप कहेंगे कि ट्रम्प की जीत का भारत में आपातकाल का क्या संबंध है तो उसकी पृष्ठभूमि ऐसे नेता खुद बना रहे है जो भारत विरोधी बयानबाजी करने वालों और आतंकीयों की मौत पर आंसू बहाने का काम कर रहे है । ऐसे लोग हमारे पडोसी दुश्मन  देश से ज्यादा घातक है क्योकि इन लोगों के कारण वर्तमान मे सरकार को बाहर और भीतरी दोनो मोर्चों पर लडाई लडनी पड रही है और इन लडाईयों मे बाधक बनता है नागरिको को बोलने की आजादी का अधिकारी । जिस दिन सरकार नागरिको के अधिकारों को कम करने का प्रयासल करेगी देश के तमाम राजनीतिक दल आपातकाल का रोना लेकर सडकों पर उतर जाएंगे लेकिन तब तक शायद इन के लिए रोने के अलावा कुछ नही बचेगा क्योकि इस समय जनता खुद ऐसे नेताओं से त्रस्त हो चूकी है ।
तो मेरी ये छोटी सी पोस्ट केवल इतना बताने भर के लिए है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे और अगले 6 महिने की भीतर देश मे आपातकाल लगेगा ।

Monday, October 10, 2016

हाँ ! मैं हूँ रावण ।

विजयादशमी की बधाईयां लिजिए - दिजिए । लंका से लुटे सोने के प्रतीक स्वरूप सोन पत्ती का आदान प्रदान किजिए क्योंकि इस तिथी में आज से हजारों साल पहले साधारण मनुष्यों की तुलना मे दस गुना ज्यादा बुद्धि के स्वामी दशानन को अयोध्या नरेश दशरथ के ज्योष्ठ पुत्र श्रीराम नें देह से मुक्ति प्रदान किरके संपूर्ण पृथ्वी ही नही तीनों लोकों पर फैले रावण के प्रभाव को खत्म करने का कार्य किये थे । वह दशानन जिसनें संपूर्म त्रैलोक्य मे अपना प्रभाव जमा रखा रखा था , जिसके प्रभाव के कारण ब्रह्मांण मे कोई भी उसके सामने नही ठहर सकता था राजा बाली सहित संपूर्ण बलशाली योद्धा उसके मित्र थे । रावण स्वयं मनुष्य था और उसने देवताओं से मानवों की रक्षा करने के लिए जिन नीतीयों को बनाया उन्हे रक्ष कहा गया । रक्ष  संस्कृति की स्थापना रावण ने ही किए थे । अब आप सोचेंगे कि देवताओं से मनुष्यों की रक्षा कैसे ?
                                            हम मानव किसके भरोसे काम करते हैं .. किसे मानते हैं .. हम मानते हैं भगवान को जो दवताओं का ही रूप समझा जाता है । रावणराज नें मनुष्यों को यह समझाने का प्रयत्न किए थे कि इस पृथ्वी का संचालन देवता नही करते । देव, मानव, यक्ष, नाग, गंधर्व सहित अन्य सभी लोकवासीयों को पूरी स्वतंत्रता है कि वह  अपनी इच्छानुसार कार्य करे ऐसे कार्य जिससे परमात्मा के द्वारा निर्मित प्राणी स्वच्छंदता से जीवन व्यतीत करें किंतु परमात्मा का ध्यान रखते हुए हमेशा ऐसे कार्य करें जिससे दुसरे प्राणीयों को कष्ट ना हो किंतु देवताओं को घमंड रहता है इस बात का कि मनुष्यों को मिलनी वाली हर चीज चाहे वह वायु हो या जल उसे देवताओं के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है , पांचो तत्वो की उपलब्धता पृथ्वीलोक में सुनिश्चित करने का कार्य देवताओं   परमात्मा ने देवताओं को प्रदान किए है ।  इसके बदले परमात्मा ने उन्हे स्वर्ग लोक दे रखे हैं जहाँ उन्हे किसी भी चीज की कमी नही है किंतु कुछ ऋषियों द्वारा पृथ्वी के राजाओं के लिए अधिक शक्ति व संपन्नता के लिए देवताओं की ही पूजा की जाने लगी जिससे मनुष्य और परमात्मा के बीच का सीधा तारतम्य टूट गया । अब मनुष्य अपने सहस्त्रार से सीधे परमात्मा को ना पाकर देवताओं का मानसिक पूजन करना शुरू कर दिया । देवताओं को मनुष्य ने भोजन और यज्ञ की आहूति देना प्रारंभ कर दिया जिससे देवताओं की अपेक्षाएं बढने लगी । देवराज इंद्र ने तो कई बार अपनी हदें पार करके नीचतापूर्ण कार्य करने लगा था ( अहिल्या, विश्वामित्र का तप भंग जैसे ) जिसके बाद से पृथ्वी पर इंद्र की पूजा निषेध कर दी गई  ।
                                          मनुष्यों के द्वारा दी जाने वाली यज्ञ आहूतियों के माध्यम से देवता मदिरा और बलि मे मांस भी पाना शुरू कर दिए थे और जो भी मनुष्य उन्हे नही पूजता था या यज्ञ आहूति नही देता था उसे कष्ट देते थे । लेकिन लंकाधिपति रावण नें सीधे शिव को अपना गुरू बनाने की सोचे और देवताओं द्वारा उत्पन्न तमाम अवरोधों को पार करके स्वयं के लिए अमरता प्राप्त कर लिया । रावण पहले ऐसे मानव बन गए जो देवताओं की पूजा ना करके उन्हे उनके कार्य अपनी शक्तियों के प्रभाव से करवाते थे । देवता उनसे भयभीत रहते थे क्योंकि उनकी अराध्य शिव स्वयं उन्हे वह सभी शक्तियां दे चूके थे जिससे वह देवताओं सहित सभी लोकों पर अपना प्रभाव जमा ले । रावण नें कभी भी किसी भी मानव पर कोई अत्याचार किया हो इसका उल्लेख कहीं नही है । वह मनुष्यों को अपनी स्वयं की शक्तियों को पहचानने की बात कहते और करते थे ।
                            रामायण लगभग हर कोई पढ चूका है और रावण को भी जानता है लेकिन कुछ अनुत्तरित प्रश्न आज भी हैं जो रावण की महानता को नजरअंदाज करने की मानव की भूल दर्शाते हैं । जैसे -
1. यदि रावण इतना शक्तिशाली था जो देवताओं को भी पराजित कर सकता था तो भी उसने लंका के अलावा और किसी भी दुसरे राज्यों को क्यों नही अपने आधिपत्य में किया 2. वह दुसरे राज्योंं को जीतने के बजाय मित्रतापूर्ण संबंधोंं को  प्राथमिकता क्यों देता था
3. अकेली स्त्री सूर्पनखा के नाक कान काट कर लक्ष्मण के कायराना वार के बदले यदि रावण नें सर्जिकल स्ट्राइक करके सीता हरण किया तो क्या गलत था ?
4. अयोध्या नरेश दशरथ सहित उस समय कई राजाओं की एक से ज्यादा पत्नियां होती थी किंतु रावण की मंदोदरी के अलावा अन्य किसी पत्नि का उल्लेख नही है ।
5. रावण को घमंडी कहा जाता है जबकि रामेश्वरम् में स्थित रेत के शिवलिंग की स्थापना रावण नें ही करे थे वो भी श्रीराम के युद्ध जीतने के लिए वरदान पाने के लिए । यदि उन्हे घमंड होता तो वह अपने शत्रु के बुलावे पर अपनी ही मृत्यु का प्रबंध करने क्यों जाते ?
                                          इसके अलावा और भी कई सवाल हैं जिनके जवाब मे यह  मिलता है कि रावण एक महान
परोपकारी - अपने राज्य की जनता को हमेशा धन धान्य से भरपूर रखा ।
धैर्यवान - अपनी बहन के अपमान के बदले वह सेना लेकर नही गया बल्कि धैर्य के साथ योजना बना कर कार्य किया ।
 धर्मरक्षक - अपने पुरोहित धर्म को निभाने के लिए श्रीराम के बुलावे पर रामेश्वरम् पहुंचे
 संगीतप्रेमी - संगीत के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य जिसमे सरोद ( वीणा) का निर्माण
राजनीतिक - किसी से भी शत्रुता ना रख कर केवल मित्रता पर ज्यादा भरोसा रखा ।
 लेखक - शिव तंत्र, रावण संहिता जैसी अनमोल कृति मानव को मिली ।
 वैज्ञानिक - पुष्पक विमान के साथ साथ कई तरह के नवीन अस्त्र शस्त्रों का निर्माण किए
 समाजवादी - अपने परिवार के साथ पूरे राज्य मे केवल एक रक्ष समाज की स्थापना किए ।    
अहिंसक - जी हां , रावण ने कभी भी किसी की भी हत्या की हो इसका भी कोई प्रमाण फिलहाल  नही है ।  
--------------------------------   -------------------- ----------------------------------------
यह मेरे स्वयं के विचार है यदि आप लोगों को यह लगता हो कि मेरे द्वारा कही गई किसी बात मे विरोधाभास है तो कृपया मुझे सुधार हेतू सूचित करने का कष्ट करें ।
जय श्रीराम, जय रावण