Monday, October 10, 2016

हाँ ! मैं हूँ रावण ।

विजयादशमी की बधाईयां लिजिए - दिजिए । लंका से लुटे सोने के प्रतीक स्वरूप सोन पत्ती का आदान प्रदान किजिए क्योंकि इस तिथी में आज से हजारों साल पहले साधारण मनुष्यों की तुलना मे दस गुना ज्यादा बुद्धि के स्वामी दशानन को अयोध्या नरेश दशरथ के ज्योष्ठ पुत्र श्रीराम नें देह से मुक्ति प्रदान किरके संपूर्ण पृथ्वी ही नही तीनों लोकों पर फैले रावण के प्रभाव को खत्म करने का कार्य किये थे । वह दशानन जिसनें संपूर्म त्रैलोक्य मे अपना प्रभाव जमा रखा रखा था , जिसके प्रभाव के कारण ब्रह्मांण मे कोई भी उसके सामने नही ठहर सकता था राजा बाली सहित संपूर्ण बलशाली योद्धा उसके मित्र थे । रावण स्वयं मनुष्य था और उसने देवताओं से मानवों की रक्षा करने के लिए जिन नीतीयों को बनाया उन्हे रक्ष कहा गया । रक्ष  संस्कृति की स्थापना रावण ने ही किए थे । अब आप सोचेंगे कि देवताओं से मनुष्यों की रक्षा कैसे ?
                                            हम मानव किसके भरोसे काम करते हैं .. किसे मानते हैं .. हम मानते हैं भगवान को जो दवताओं का ही रूप समझा जाता है । रावणराज नें मनुष्यों को यह समझाने का प्रयत्न किए थे कि इस पृथ्वी का संचालन देवता नही करते । देव, मानव, यक्ष, नाग, गंधर्व सहित अन्य सभी लोकवासीयों को पूरी स्वतंत्रता है कि वह  अपनी इच्छानुसार कार्य करे ऐसे कार्य जिससे परमात्मा के द्वारा निर्मित प्राणी स्वच्छंदता से जीवन व्यतीत करें किंतु परमात्मा का ध्यान रखते हुए हमेशा ऐसे कार्य करें जिससे दुसरे प्राणीयों को कष्ट ना हो किंतु देवताओं को घमंड रहता है इस बात का कि मनुष्यों को मिलनी वाली हर चीज चाहे वह वायु हो या जल उसे देवताओं के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है , पांचो तत्वो की उपलब्धता पृथ्वीलोक में सुनिश्चित करने का कार्य देवताओं   परमात्मा ने देवताओं को प्रदान किए है ।  इसके बदले परमात्मा ने उन्हे स्वर्ग लोक दे रखे हैं जहाँ उन्हे किसी भी चीज की कमी नही है किंतु कुछ ऋषियों द्वारा पृथ्वी के राजाओं के लिए अधिक शक्ति व संपन्नता के लिए देवताओं की ही पूजा की जाने लगी जिससे मनुष्य और परमात्मा के बीच का सीधा तारतम्य टूट गया । अब मनुष्य अपने सहस्त्रार से सीधे परमात्मा को ना पाकर देवताओं का मानसिक पूजन करना शुरू कर दिया । देवताओं को मनुष्य ने भोजन और यज्ञ की आहूति देना प्रारंभ कर दिया जिससे देवताओं की अपेक्षाएं बढने लगी । देवराज इंद्र ने तो कई बार अपनी हदें पार करके नीचतापूर्ण कार्य करने लगा था ( अहिल्या, विश्वामित्र का तप भंग जैसे ) जिसके बाद से पृथ्वी पर इंद्र की पूजा निषेध कर दी गई  ।
                                          मनुष्यों के द्वारा दी जाने वाली यज्ञ आहूतियों के माध्यम से देवता मदिरा और बलि मे मांस भी पाना शुरू कर दिए थे और जो भी मनुष्य उन्हे नही पूजता था या यज्ञ आहूति नही देता था उसे कष्ट देते थे । लेकिन लंकाधिपति रावण नें सीधे शिव को अपना गुरू बनाने की सोचे और देवताओं द्वारा उत्पन्न तमाम अवरोधों को पार करके स्वयं के लिए अमरता प्राप्त कर लिया । रावण पहले ऐसे मानव बन गए जो देवताओं की पूजा ना करके उन्हे उनके कार्य अपनी शक्तियों के प्रभाव से करवाते थे । देवता उनसे भयभीत रहते थे क्योंकि उनकी अराध्य शिव स्वयं उन्हे वह सभी शक्तियां दे चूके थे जिससे वह देवताओं सहित सभी लोकों पर अपना प्रभाव जमा ले । रावण नें कभी भी किसी भी मानव पर कोई अत्याचार किया हो इसका उल्लेख कहीं नही है । वह मनुष्यों को अपनी स्वयं की शक्तियों को पहचानने की बात कहते और करते थे ।
                            रामायण लगभग हर कोई पढ चूका है और रावण को भी जानता है लेकिन कुछ अनुत्तरित प्रश्न आज भी हैं जो रावण की महानता को नजरअंदाज करने की मानव की भूल दर्शाते हैं । जैसे -
1. यदि रावण इतना शक्तिशाली था जो देवताओं को भी पराजित कर सकता था तो भी उसने लंका के अलावा और किसी भी दुसरे राज्यों को क्यों नही अपने आधिपत्य में किया 2. वह दुसरे राज्योंं को जीतने के बजाय मित्रतापूर्ण संबंधोंं को  प्राथमिकता क्यों देता था
3. अकेली स्त्री सूर्पनखा के नाक कान काट कर लक्ष्मण के कायराना वार के बदले यदि रावण नें सर्जिकल स्ट्राइक करके सीता हरण किया तो क्या गलत था ?
4. अयोध्या नरेश दशरथ सहित उस समय कई राजाओं की एक से ज्यादा पत्नियां होती थी किंतु रावण की मंदोदरी के अलावा अन्य किसी पत्नि का उल्लेख नही है ।
5. रावण को घमंडी कहा जाता है जबकि रामेश्वरम् में स्थित रेत के शिवलिंग की स्थापना रावण नें ही करे थे वो भी श्रीराम के युद्ध जीतने के लिए वरदान पाने के लिए । यदि उन्हे घमंड होता तो वह अपने शत्रु के बुलावे पर अपनी ही मृत्यु का प्रबंध करने क्यों जाते ?
                                          इसके अलावा और भी कई सवाल हैं जिनके जवाब मे यह  मिलता है कि रावण एक महान
परोपकारी - अपने राज्य की जनता को हमेशा धन धान्य से भरपूर रखा ।
धैर्यवान - अपनी बहन के अपमान के बदले वह सेना लेकर नही गया बल्कि धैर्य के साथ योजना बना कर कार्य किया ।
 धर्मरक्षक - अपने पुरोहित धर्म को निभाने के लिए श्रीराम के बुलावे पर रामेश्वरम् पहुंचे
 संगीतप्रेमी - संगीत के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य जिसमे सरोद ( वीणा) का निर्माण
राजनीतिक - किसी से भी शत्रुता ना रख कर केवल मित्रता पर ज्यादा भरोसा रखा ।
 लेखक - शिव तंत्र, रावण संहिता जैसी अनमोल कृति मानव को मिली ।
 वैज्ञानिक - पुष्पक विमान के साथ साथ कई तरह के नवीन अस्त्र शस्त्रों का निर्माण किए
 समाजवादी - अपने परिवार के साथ पूरे राज्य मे केवल एक रक्ष समाज की स्थापना किए ।    
अहिंसक - जी हां , रावण ने कभी भी किसी की भी हत्या की हो इसका भी कोई प्रमाण फिलहाल  नही है ।  
--------------------------------   -------------------- ----------------------------------------
यह मेरे स्वयं के विचार है यदि आप लोगों को यह लगता हो कि मेरे द्वारा कही गई किसी बात मे विरोधाभास है तो कृपया मुझे सुधार हेतू सूचित करने का कष्ट करें ।
जय श्रीराम, जय रावण

Sunday, October 2, 2016

मोदी के दाँव मे उलझा चीन ।

चीनी राष्ट्रपति के लिए चित्र परिणाम
प्राचीन  भारत ने दुनिया को जो कौटिल्य शास्त्र दिया था उसे दुनिया ने केवल पढने और पढाने तक ही सीमित रखे रही जिसका  परिणाम ये हुआ कि आज के मोदीमय भारत की किसी भी चाल का दुनिया का कोई भी अंदाजा नही हो रहा है । पूरी दुनिया में भारी तालीयां बजी और वाह वाही हुई जब नरेन्द्र मोदी ने केरल मे ताल ठोक कर कहे कि  हम पाकिस्तान को दुनिया मे अलग थलग कर देंगे और उसे अकेले रहने पर मजबूर कर देंगे । तब दुनिया को यह लगा लगा कि मोदी जी नें बहुत ही बढिया भाषण दिए , उरी हमले का बहुत ही करारा जवाब दिए लेकिन भारत नें 28-29 सितंबर की रात मे पाकी आतंकी ठिकानों पर सीमा पार जाकर सैन्य हमला करवाकर पूरी दुनिया को यह बात बताए तो अमेरिका सहित सारी दुनिया सन्न रह गई क्योंकि इस तरह के आपरेशन हमेशा गोपनीय रहा करते हैं । पाकिस्तानी सेना भी गुपचाुप तरिके से भारतीय सेना के हमले के निशानों को झाड पोंछ कर साफ करती रही लेकिन भारत ने दुनिया भर को बता दिया कि हां हमारे जवानों ने 50 आतंकी पाक मे घूस कर मारे हैं और अपने 18 साथियों की शहादत का बदला लिए है  । अब देखें क्या हुआ ?
                                     मोदी जी ने जब कहे कि हम पाकिस्तान को अलग थलग करेंगे तो वह कौटिल्य की कूटनीती थी जिसमे अपने शत्रु को हमेशा अलग कर दिया जाता है । इसके दो लाभ होते हैं 1.- हमें पता होता है कि हमारा स्पष्ट शत्रु कौन है और दुसरा - हमारे साथ मित्रता का ढोंग करने वाले कितने लोग शत्रु के पाले मे जाते हैं । जाहिर सी बात है अब पाकिस्तान के साथ फिलहाल अकेला चीन खडा दिखलाई पड रहा है    
                                      अब देखते हैं कि पाकिस्तान मे नवंबर मे होने वाले सार्क सम्मेलन के बहिष्कार की बात उठी तो पाकिस्तान को लगा कि अकेले भारत उसके साथ होगा लेकिन जब उसके आंकलन से अलग बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव जैसे देश भी भारत के साथ खडे हो गए तो उसके होश उडने वाजिब थे । लेकिन ये देश भारत के सर्मथन मे कैसे आए ... ये आए थे मोदी जी सामनीती के तहत और उन्हे हमेशा अपना मित्र बताते रहे जिससे उन छोटे देशों को भी एक हिम्मत मिली और उन्हे गर्व हुआ भारत जैसे शक्तिशाली देश की मित्रता से , जबकि पाकिस्तान और चीन इन्हे हमेशा हेय दृष्टि से देखते रहे और केवल अपने लिए लाभ का बाजार बना रखे थे । इसके साथ ही मोदी जी ने दामनीती का भी इस्तेमाल करते गए  जिसमे मोदी जी ने छोटे देशों को भी अपनी ओर से हर संभव आर्थिक व सामाजिक हर संभव सहायता उपलब्ध कराते रहे , नतीजा ये हुआ कि उन देशों को यह समझ आ गया कि भारत के साथ खडे होने पर उन्हे ताकत के साथ ही मजबूत आर्थिक आधार भी मिलेगा । इसके साथ ही देश मे अपने खुफिया तंत्रों का इस्तेमाल बढाने के साथ ही साथ दुश्मन के घर भी अपने भेदिये लगा कर सरकार नें अपनी भेदनीती को अमल मे लाई और उसी के आधार पर पाकिसतानी आतंकीयों पर दण्डनीती का प्रहार किया गया । 
                                                मोदी जी ने इस समय देश की प्राचीन युद्धकला के सभी शास्त्रगत तैय्यारीयां पूरी कर लिये होंगे ऐसा मेरा अनुमान है । भारत नें पाकिस्तान के आतंकी संरक्षण की बिसात पर बिछी  बिसात पर सिंधु जल समझौता रद्द करने का छोटा सा प्यादा आगे किए यह वो प्यादी चाल थी जिसको बचाने के लिए आगे पीछे कोई समर्थन नही था , ना तो स्वयं भारत मे इस नदी को रोकने के लिए डैम थे और ना ही अन्य कोई तात्कालिक उपाय लेकिन इस प्यादी चाल में पाक के संकेत पर चीन नें अपना घोडा बढा कर ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों का पानी भारत आने से तत्काल रोक दिया । चीन नें घोडा तो बढा दिया लेकिन अब उसका घोडा खुद भारी आफत मे आ गया है क्योंकि अब घोडा ढाई कदम बढाने के बाद केवल वापिस अपने ही घर जा सकता है और दुसरा कोई काम नही कर सकता लेकिन अब उसका वह घोडा दुनिया देख चूकी है और अब मोदी जी को पता चल गया कि उनके सामने की बिसात मे फिलहाल अकेला पाक नही चीन भी है । यानि अब उन्हे दो दो चाल चलने का मौका मिलेगा । 
                                                चीन की इस चाल से पाक कुछ समय के लिए खुश हो सकता है लेकिन जिस तेजी से मोदी जी के साथ बलुच, सिंध और पीओके की जनता चाल चलना शुरू करेगी चीन को भी पीछे हटना पडेगा क्योंकि चीन जब अपनी इस चाल की काट तलाश कर होगा तब तक मोदी जी की बिछाई बिसात जिस पर वियतनाम, जापान औऱ मंगोलिया के सामने चीन को अकेले जूझना पड रहा है साउथ चायना सी में उसके स्वयं की प्रतिष्ठा दांव पर लग जाएगी और उसे पाक की प्रतिष्ठा बनाम स्वयं की प्रतिष्ठा मे से एक का चुनाव करना होगा ।
                                            फिलहाल तो दुनिया को अभी बहुत कुछ देखना बाकी है क्योंकि चीन के वीटो पावर के इस्तेमाल से मसूद अजहर का बचना पूरे संयुक्त राष्ट्र के अस्तित्व पर  ही खतरे की तलवार बन कर लटक गया है । भारत की इस चाल मे संयुक्त राष्ट्र भी सुरक्षित नही बचेगा ऐसी मुझे पूरी संभावना दिख रही है । बाकी तीसरा विश्वयुद्ध तो चल ही रहा है , देखते हैं अगली खबर क्या आती है ।