Saturday, August 27, 2016

आओ देखें तीसरे महायुद्ध को !

New law to occupy the new land Towards Syria, Judea and Palestine: The great barbarian empire to decay, Before the Moon completes it cycle.
Century III- 97
              जी हाँ नास्त्रेदमस की इससे ज्यादा स्पष्ट भविष्यवाणियाँ आपने नही पढे होंगे । सेंचुरी 3 के 97वें दोहे मे जो लिखा है वो वर्तमान स्थिति का सटिक चित्रण है और जो फिलस्तिन संबंधी भविष्यवाणी है वह भी जल्द पूरी हो जाएगी ।  इसमें साफ लिखा है कि सीरिया, जूडिया और फिलस्तीन के आसपास के क्षेत्र को एक बर्बर साम्राज्य नया राष्ट्र बना कर  चलाएगा । आगे बताने की जरूरत नही है कि वहां ISIS का सरदार अल बगदादी किस तरह से अपनी शासन चला रहा है । साथ ही यहाँ ध्यान दें कि जूडिया ईरानियों , यूनानियों तथा रोमन शासन काल मे फिलस्तीन के दक्षिणी भाग का नाम था । अब इसी भविष्यवाणी के दोहा नंबर 96 को देखते हैं यानि एक कदम पीछे हटाते है तो यहाँ आश्चर्यजनक तरीके से एक तिथि दिख रही है - वो है 13 फरवरी और घटना होनी है इटली मे - दोहा है 
The Chief of Fossano will have his throat cut By the leader of the bloodhound and greyhound: The deed executed by those of the Tarpeian Rock, Saturn in Leo February 13 
अर्थात 13 फरवरी को इटली के एक बडे नेता को खोजी कुत्तों की मदद से तलाश कर और फिर उसका  गला काटकर हत्या कर दी जाएगी और वह 13 फरवरी 2017 भी हो सकता है या आने वाला कोई और साल लेकिन इसमे कोई दो मत नही है कि गला काटकर नृशंस तरिके से हत्या करने वाला आतंकीयों का संगठन है जो भविष्य मे इटली पर भी कब्जा जमा सकता है । नास्त्रेदमस नें  फ्रांस पर हमला करके कब्जा करने के बाद इटली पर हमले की बात कहे है और फ्रांस की न्यायपालिका ने वहां पर मुस्लिम नियमों को समर्थन देने और उन्हे संरक्षण देने वाले कई नियम बना दिये है जिससे फ्रांस के पतन मे कोई ज्यादा समय नही है ।   अब जबकि पहले ही यह बात हो चूकी है कि  फ्रांस
 पर हमले के बाद इटली का नंबर आने वाला है तो ख्याल आया कि बीच के देश का क्या होगा ? जी हाँ दुनिया के सबसे छोटे देश मोनाको  के बारे मे स्पष्ट भविष्यवाणी के लिये देखिये नास्त्रेदमस की सेंचुरी 4 का 23वाँ दोहा जहाँ लिखा गया है 
The legion in the marine fleet Will burn lime, loadstone sulfur and pitch: The long rest in the secure place: 'Port Selyn' and Monaco, fire will consume them.
अर्थात नौसैनिक शक्ति जलाएगी चूना, मैग्निशियम, गंधक और कोयला, खुद रहेगा इत्मीनान से लंबे समय तक , मोनाको का सेललिन बंदरगाह आग मे भस्म हो जाएगा । तो क्या यह नही समझा जा सकता की इटली और फ्रांस के बीच मे बसे इसी देश पर आतंकी पहला करते हुए उन दोनो देशों पर कब्जा जमाने की सोच रखते हो ? इसी के अगले दोहे 24 मे उन्होने पवित्र मैदान के नीचे औरत की कमजोर आवाज सुनने की बात कहे हैं और वहां पर दैविय शक्ति को देखकर इनसानी ज्वाला जल उठेगी और वह उन सभी को उनके ही खून से पवित्र मैदान को रंग देंगे और मंदिरो को दुष्ट लोग तबाह कर देंगे । तो क्या वह महिला मोनाको की राजकुमारी हो सकती है ? अब अगर हहम उसे छोडकर सीधे 27वें नंबर के दोहे पर छलांग लगाते हैं तो आपके लिये तीसरे महायुद्ध से संबंधित कोई जानकारी मिल सकती है । देखें - Salon, Tarascon, 'Mausol', the arch of 'SEX.', Where the pyramid is still standing: They will come to deliver the Prince of 'Annemark,' Redemption reviled in the temple of Artemis. 
अब इसमे देखिये यहां पर मोसूल यानि की इराक वाले क्षेत्र के उल्लेख के साथ साथ अचानक अर्टमिस के मंदिर का उल्लेख है जो तुर्की मे है और प्राचीन विश्व के सात आर्श्चर्यों मे से एक है उससे संबंधित है । यहां पर सेक्स की परिभाषा देखें तो यहह समझ लिजिये कि ये आतंकीयों के लिये मौज मस्ती की भोग वस्तु है लेकिन यहां पर अनेमार्क जो लिखा दिख रहा है वह दरअसल डेनमार्क के राजकुमार से संबंधित है । पिरामिड यानि मिश्र मोसूल इनके यहाँ पर उल्लेख होने का अर्थ ये है कि अब तीसरे महायुद्ध की विधिवत घोषणा होने मे अब देर नही है । मोसूल पर शिघ्र ही अंतिम हमला होने वाला है किंतु जैसा की नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियो से स्पष्ट है कि जिस समय लगेगा कि आतंकी हार रहे है उसी समय उनकी तादात अचानक सौ से हजार और हजार से दस लाख हो जाएगी । 
बस अब ज्यादा इंतजार नही करना होगा आपको तीसरे महायुद्ध की विधिवत घोषणा होने का । तब तक आप खुश रहिये , मस्त रहिये क्या पता अगले ही क्षण एक भूकंप मे आपका सब कुछ नष्ट हो जाए या फिर तेज बाढ  मे आप बहते मिलें और इनसे बचे तो पहाडों के खतरे से कैसे बचोगे । अब आप अपने को खुशकिस्मत समझिये कि आप ऐसी जगह पर है जहाँ बाढ भूकंप ज्वालामुखी पहाडो का खतरा नही है ...... बस स्वाइन फ्लू प्लेग या जीका वायरस की तरह के किसी बीमारी से आपको जूझना ना पडे । 
।।।।। है न ।।।।
 लेकिन डरिये मत 
क्योकि आत्मा अजर अमर है । 





No comments:

Post a Comment

आपके विचार